शनिवार, 11 अगस्त 2012

Nagour Bade Peer Sahab Ki Dargah



नागौर जिला मुख्यालय पर सैयद सैफुद्दीन जीलानी रोड पर विश्व्प्रशिद्ध  ८०० साल पुरानी एतिहासिक कादरिया सम्प्रदाय की विश्व में दूसरे नम्बर की दरगाह बड़े पीर साहब स्थित है ! दरगाह में  सैयद सेफुद्दीन जीलानी म्यूजियम बना है म्यूजियम को देखने की लिए साल भर जायरीन एवं अकिद्न्त्मंद तो पहुंचते ही है, वहीँ विदेशी पर्यटक  भी म्यूजियम देखने पहुंचते है ! बादशाह औरंगजेब ने स्वयं नागौर दरगाह बड़े पीर साहब में आकर १२ जून १६८० को शाही पालकी भेंट की !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें